Sunday , September 15 2024
Home / MainSlide / सुरक्षाबलों ने गढ़चिरौली में फिर मारे छह नक्सली

सुरक्षाबलों ने गढ़चिरौली में फिर मारे छह नक्सली

(फाइल फोटो)

नागपुर/गढ़चिरौली 24 अप्रैल।महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में कल शाम पुलिस के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

एक दिन पहले भी सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों को मार गिराया था,जिसमें दो बड़े नक्सल कमांडर भी शामिल थे।

नक्सल रोधी अभियान के पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने बताया कि मुठभेड़ जिले के जिमालगट्टा इलाके में हुई।उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की सही संख्या की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।

उन्होने बताया कि रविवार को हुई मुठभेड़ के स्थल से भी पुलिस को और नक्सलियों के शव मिलने की उम्मीद है। इलाके में भारी बारिश के कारण तलाश अभियान में बाधा आ रही है।