Saturday , December 14 2024
Home / छत्तीसगढ़ / चलती मालगाड़ी के चार पहिये पटरी से उतरे नीचे, पढ़िये पूरी ख़बर

चलती मालगाड़ी के चार पहिये पटरी से उतरे नीचे, पढ़िये पूरी ख़बर

कोरबा में चलती मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से नीचे उतर गए। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

कुचेना के पास घटना चलती मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से नीचे उतर गए। पहिये उतरने के बाद भी मालगाड़ी 800 मीटर तक चलती रही। इस दौरान पटरी का एक बड़ा हिस्सा डैमेज हो गया और डिब्बे भी अलग-अलग हो गए।

जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी एसईसीएल. जूनाडीह साइडिंग से कोयला लोडकर कोरबा की ओर जा रही थी। इस घटना के बाद कोयला परिवहन भी प्रभावित हुआ। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा एसईसीएल के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।