Friday , December 27 2024
Home / MainSlide / रायपुर दक्षिण उप चुनाव में 24 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन

रायपुर दक्षिण उप चुनाव में 24 अभ्यर्थियों ने जमा किए अपने नामांकन

रायपुर 24 अक्टूबर।रायपुर दक्षिण सीट पर हो रहे उप चुनाव में अभी तक 24 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

    निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अऩुसार आज सुंदर समाज पार्टी से रामकुमार अजगल्ले, सर्व आदि दल से अंकुश बरीयेकर, धूं सेना से नीरज सैनी, निर्दलीय से जितेंद्र शर्मा, अखिल भारतीय जनसंघ से रवि कुमार श्रीवास, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से अखिलेश ब्रम्हदेव, इंडियन नेशनल कांग्रेस से आकाश शर्मा, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से मजहर इकबाल, निर्दलीय से मनीष श्रीवास्तव ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।

     इस सीट पर नाम दाखिल करने की कल 25 अक्टूबर को अन्तिम तिथि हैं।प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी। उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामाकंन वापस ले सकेंगे।