Sunday , February 23 2025
Home / छत्तीसगढ़ / छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह बनेंगे विधानसभा अध्यक्ष

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामंकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामंकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत बीजेपी के कई विधायक उपस्थित थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है। मैं सभी को धन्यवाद दूंगा। मेरी कोशिश रहेगी की बेहतर ढंग से विधानसभा का संचालन हो और सारे मुद्दे राज्य के हित के लिए उठें।