आईजोल 13 नवम्बर।मिजोरम में विधानसभा चुनाव प्रचार तेज हो रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार में लगे हैं।
चंफई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन पत्रों की जांच आज फिर की जाएगी। कल कुछ तकनीकी कारणों से इसे रोक दिया गया था। शेष 39 निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन पत्रों की जांच कल पूरी हो गई। कल नाम वापस लेने का अंतिम दिन है। मतदान इस महीने की 28 तारीख को होगा।
इस चुनाव में 40 विधानसभा सीटों के लिए दौ सौ 12 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं जिनमें 15 महिलाएं हैं।चुनाव आयोग के इस साल की थीम मतदान तक सबके पहुंच को लागू करने के लिए चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर दिव्यांगों के लिए रैम्प की सुविधा के साथ-साथ व्हील चेयर की व्यवस्था भी कर रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India