रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब रही है। इस फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही है। वहीं, अब निमरत कौर ने एक इंटरव्यू में ‘एनिमल’ को लेकर अपना रिव्यू दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि वे इस फिल्म की सोशल मीडिया पर समीक्षा करने से डर रही थीं। तो आइए जानते हैं अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा…
‘एनिमल’ कर रिव्यू देने से डर रही थीं निमरत
निमरत कौर ने कहा, ‘मैंने ‘एनिमल’ का रिव्यू सोशल मीडिया पर इसलिए नहीं दिया क्योंकि मुझे डर था कि गलत ना समझ लिया जाए। इसलिए मैंने फैसला किया मुझे कुछ नहीं लिखना चाहिए, क्योंकि मेरी बातों का गलत मतलब निकाल लिया जाएगा। मैंने फिल्म देखकर चुप रहना सही समझा। मैंने हिंसक दृश्यों, कुछ अंतरंग दृश्यों और संवादों को समझने के लिए फिल्म ‘एनिमल’ देखी। हालांकि, मुझे फिल्म के कुछ सीन बहुत पसंद आए, लेकिन कुछ सीन सही नहीं थे। मुझे रणबीर अभिनीत फिल्म काफी अच्छी लगी। फिल्म एक्शन सीन से भरपूर थी।’
‘एनिमल’ को लेकर कही यह बात
निमरत ने आगे कहा, ‘जीवन में कई चीजें हैं जो हमारा मनोरंजन करती हैं, हमें इससे सहमत होने की आवश्यकता नहीं है। हर वो चीज जो आपका मनोरंजन करती है, जरूरी नहीं कि आप उससे सहमत हों। समय बदलता रहता है और आज का समय कुछ और है। आज के युवाओं को इस तरह की फिल्में ही पसंद आ रही हैं। एक्शन थ्रिलर फिल्में ही लोगों को सिनेमाघरों में ला रही है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यवसाय कर रही है।’
निमरत को पसंद आई ‘एनिमल’
अभिनेत्री ने कहा, ‘मेरे लिए एक फिल्म मनोरंजक होनी चाहिए। फिल्म ऐसी हो जो मेरा समय बर्बाद ना करें। फिल्म अच्छी होगी, तो मुझे टिकटों का भुगतान करने और मूवी हॉल में समय बिताने पर पछतावा नहीं होता है। एनिमल मुझे काफी पसंद आई। फिल्म के हर सीन ने मेरा मनोरंजन किया और आखिरी दृश्य तक मुझे बांधे रखा है।’ बता दें कि ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म में पिता और बेटे के बीच रिश्ते के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है। बता दें फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के साथ ही मेकर्स ने इसके सीक्वल की भी घोषणा कर दी है, ‘एनिमल पार्क’ नाम से बनने वाले इस फिल्म के अगले पार्ट पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है।