Monday , January 13 2025
Home / देश-विदेश / यूट्यूब पर बड़ी उपलब्धि हासिल की नरेन्द्र मोदी ने,ऐसा करने वाले बने पहले राजनेता

यूट्यूब पर बड़ी उपलब्धि हासिल की नरेन्द्र मोदी ने,ऐसा करने वाले बने पहले राजनेता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया के पहले ऐसे नेता बन गए हैं। जिन्होंने यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर का आंकड़ा पार किया है। सबसे पहले इनके चैनल पर 12 साल पहले वीडियो अपलोड किया गया था। बता दें पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 23 हजार वीडियो साझा किए गए हैं। आइए इस पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता से पूरी दुनिया वाकिफ है। अब इनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रही है। इन्होंने हाल ही में यूट्यूब पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसके बाद ऐसा करने वाले ये दुनिया के पहले नेता बन गए हैं। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने कौन सी उपलब्धि हासिल की है।

सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले नेता बने मोदी

नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर यानी 2 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। जिसके बाद ये विश्व के पहले ऐसे नेता बन गए हैं। जिनके पास ये कीर्तिमान है। बता दें, पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल पर 23 हजार वीडियो साझा किए गए हैं। सबसे पहले चैनल पर 12 साल पहले वीडियो अपलोड किया गया था।