
मुबंई 28 दिसम्बर।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने महाराष्ट्र आईएसआईएस आंतक – षड्यंत्र मामले में छह अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
एनआईए ने अपनी जांच में इस मामले में एक बड़े षड्यंत्र का पता लगाया है जिसके अंतरराष्ट्रीय आयाम हैं और इसका मकसद भारत में आईएसआईएस की विचारधारा का दुष्प्रचार करना था।अभियुक्तों के खिलाफ एनआईए मामलों से संबंधित अदालत में गैर-कानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम- यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया।
एनआईए ने बताया कि अभियुक्तों को जुलाई में महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार किया गया था। 400 पृष्ठों का आरोप पत्र एनआईए संबंधित अदालत के न्यायाधीश ए के लाहोटी के समक्ष दाखिल किया गया। अभिकरण ने बताया कि उसने 16 प्रामाणिक साक्ष्य जुटाए हैं और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India