Friday , November 15 2024
Home / खेल जगत / मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप में राजस्थान ने जीते तीन स्वर्ण

मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप में राजस्थान ने जीते तीन स्वर्ण

दिल्ली के एसबीएस सिरी फोर्ट स्टेडियम में मॉय थाई इंडिया की ओर से मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप का आयोजन किया गया । जिसमें मॉय थाई एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की टीम ने कई पदक जीते । प्रतियोगिता में तीन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया । वहीं सात खिलाड़ियों ने रजत पदक जीता जबकि एक खिलाड़ी को कांस्य पदक जीतकर ही संतोष करना पड़ा । 

बता दें कि दिल्ली के एसबीएस सिरी फोर्ट स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन मॉय थाई इंडिया एमटीआई द्वारा किया गया ।  मॉय थाई नेशनल फेडरेशन कप में अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋचा गौड़ और सचिव मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान के प्रतिभागियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया और अपने वजन वर्ग में पदक जीते। साथ ही कोच ऋचा गौर ने राष्ट्रीय जूरी सदस्य के रूप में वहां प्रतिनिधित्व किया। पदक विजेताओं के नाम हैं-

  • देवेन्द्र चरण –        सोना
  • जलज जैन –          सोना
  • कृष गुर्जर –          सोना
  • रिया येनेंडर-        रजत
  • धीर रामवानी –     रजत
  • लक्ष्यदीप सिंह खंगारोत – रजत
  • भास्कर चौधरी –   रजत
  • आरव सिंह –        रजत
  • वशिष्ठ शर्मा –       रजत
  • कुलदीप मीना-     रजत
  • हर्ष हल्दुनिया –    कांस्य

आपको बता दें कि मॉय थाई एक प्रकार की किक बॉक्सिंग है, जिसका उपयोग वर्कआउट, खेल और आत्मरक्षा में किया जाता है ।