Tuesday , May 21 2024
Home / MainSlide / इसरो ने पहली बार एक्‍स-रे पोलारी मीटर उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

इसरो ने पहली बार एक्‍स-रे पोलारी मीटर उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया

श्रीहरिकोटा 01 जनवरी।भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन( इसरो) ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान- पीएसएलवी-सी58से एक्स-रे पोलारीमीटर सैटेलाइट-एक्सपोसैट को अंतरिक्ष में छोड़ा।

   यह प्रक्षेपण आज सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर किया गया। इसके साथ दस अन्य वैज्ञानिक पेलोड का भी प्रक्षेपण किया गया।यह मिशन खगोलीय स्रोतों से ब्रह्मांडीय एक्सरे के ध्रुवीकरण का अध्ययन करने संबंधी भारत के पहले समर्पित वैज्ञानिक प्रयास को दर्शाता है।

   इस प्रक्षेपण के बाद भारत ब्लैक होल और न्यूट्रॉन नक्षत्रों के अध्ययन के लिए विशिष्ट खगोल शास्त्रीय वेधशाला भेजने वाला दूसरा देश बन गया है। 

    एक्सपोसैट के साथ प्रक्षेपित 10 अन्य पेलोड जिन संस्थानों से हैं उनमें- टेक मी टू स्पेस, एलबीएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर वुमन, केजे सौमया इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी, इंस्पेसिटी स्पेस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, ध्रुव स्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड और इसरो से तीन पेलोड शामिल हैं।