Thursday , December 12 2024
Home / खेल जगत / IND vs AFG : Rohit Sharma ने अफगानिस्तान के खिलाफ बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

IND vs AFG : Rohit Sharma ने अफगानिस्तान के खिलाफ बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने नए साल के पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। मोहाली में खेले गए पहले टी20 मैच में शिवम दुबे ने नाबाद 60 रन और 1 विकेट हासिल कर कमाल का प्रदर्शन किया।

भारत ने पहले टी20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। इस मैच में रोहित शर्मा शुभमन गिल की गलती की वजह से बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। रोहित भले ही मैच में रनआउट हुए हो, लेकिन उन्होंने इस दौरान भी टी20 क्रिकेट में एक स्पेशल रिकॉर्ड अपने नाम जोड़ा।

IND vs AFG: भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से चटाई धूल
दरअसल, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी की और भारत को जीत का स्वाद चखाया। पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 158 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत ने शिवम दुबे और जितेश शर्मा की शानदार पारियों के चलते टीम इंडिया को 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कराने में अहम रोल निभाया और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई।

Rohit Sharma के नाम जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस मैच में भले ही रोहित शर्मा शुभमन गिल की गलती की वजह से रनआउट हुए हो, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। बता दें कि रोहित शर्मा ने बतौर प्लेयर टीम को रिकॉर्ड 100वीं बार जीत दिलाने में मदद की।

36 साल के रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की 100वीं जीतों का हिस्सा रहे हैं और यह पहले से ही एक विश्व रिकॉर्ड है, जिसमें दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम हैं, जो पाकिस्तान के लिए 86 जीतों का हिस्सा थे।

मोहाली में पहले टी20 मैच में अफगानिस्तान (IND vs AFG) को हराने के साथ ही रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में किसी टीम की 100 जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में विराट कोहली 73 मैचों में जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।