Monday , January 12 2026

सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण का करेंगी पुनर्गठन

नई दिल्ली 24 नवम्बर।सरकार भारतीय खेल प्राधिकरण(साई) का पुनर्गठन करेगी। इसे ज्‍यादा कारगर बनाने के लिए अधिक पेशेवर लोगों को इसमें शामिल किया जाएगा।

खेल मंत्री कर्नल राज्‍यवर्धन सिंह राठौर ने आज यहां कहा कि वर्ष 2020 तक साई के  कर्मचारियों की संख्‍या में 50 प्रतिशत कटौती की जाएगी। कई सेवाओं को बाहरी सेवा प्रदाताओं को दिया जाएगा।उन्होने कहा कि इस निकाय से प्राधिकरण शब्‍द को हटाया जाएगा।

उन्‍होंने कहा कि जूनियर स्‍तर पर प्रतिभाओं की खोज और खेलों के आधार को मजबूत करने के लिए  स्‍कूल स्‍तर पर खेलों इंडिया का आयोजन किया जाएगा।

श्री राठौर ने कहा कि..एक यंग टैलेंन्‍ट को हंट करने के लिए एक बहुत जबरदस्‍त स्‍कीम बन रही है। जिसके अंदर हम पूरे देश के अंदर से आठ साल से 14 साल के जो बच्‍चे हैं उनको हम हंट करेंगे, ढूंढेंगे कि किसमें नेचुरल फिजिकल टैलेंट है, उनको आइडेन्‍टीफाई करके हम पूरे देश के अंदर जो 150 स्‍कूल होंगे जो हम स्‍पोर्टस स्‍कूल बनायेंगे, उनके अंदर हम इन्‍वेस्‍टमेंट करके उन बच्‍चों को वहां हम शिक्षित भी करेंगे और वहां ट्रेनिंग भी होगी उनकी..।