Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / कर्नाटक में भाजपा के बहुमत से दूर होते ही कांग्रेस जेडीएस का गठबंधन

कर्नाटक में भाजपा के बहुमत से दूर होते ही कांग्रेस जेडीएस का गठबंधन

कर्नाटक विधानसभा

बेंगलुरू 15 मई।कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बहुमत के आंकडे से भाजपा के दूर होते ही वहां की राजनीति में दिलचस्प मोड़ ले लिया है।कांग्रेस ने जनतादल (एस) को मुख्यमंत्री पद का आफर देकर लगभग नये गठबंधन को आकार दे दिया है।

मतगणना शुरू होने के साथ ही भाजपा ने रूझानों में काफी बढ़त ले ली और उसे स्पष्ट बहुमत मिलते नजर आने लगा था,जिसके बाद बेंगलुरू एवं नई दिल्ली ही नही बल्कि देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया तथा कई भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर श्री नरेन्द्र मोदी एवं एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को बधाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।

दोपहर बाद नाटकीय परिवर्तन उस समय आ गया जबकि भाजपा बहुमत से दूर होती नजर आने के साथ ही नए समीकरण बनते नजर आने लगे।भाजपा बहुमत के आंकडे से आठ पीछे हो गई जबकि कांग्रेस 78 एवं जेडीएस के 38 सीटे मिलते ही कांग्रेस तुरंत सक्रिय हो गई और जेडीएस प्रमुख देवगौड़ा एवं कुमारस्वामी से सम्पर्क कर उन्हे मुख्यमंत्री पद का आफर दे दिया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नवी आजाद ने बाद पत्रकारों को बताया कि उनकी पार्टी ने जेडीएस को समर्थन का ऐलान कर दिया है।खबर है कि दो निर्दलीय विधायकों ने भी कुमारस्वामी के नेतृत्व में बनने वाली सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है।इस बीच यह भी खबर आ रही है कि भाजपा भी सरकार बनाने की कवायद में जुट गई है और कई केन्द्रीय मंत्रियों को बेंगलुरू भेजा रहा है।