Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / पूर्वोत्तर में मोदी सरकार के कार्यकाल में शांति के एक नए युग की हुई शुरूआत- शाह

पूर्वोत्तर में मोदी सरकार के कार्यकाल में शांति के एक नए युग की हुई शुरूआत- शाह

शिलांग 19 जनवरी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल आजादी के बाद के 75 वर्षों में पूर्वोत्तर के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण रहे हैं।

    श्री शाह ने पूर्वोत्तर परिषद के 71वें पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इन 10 वर्षों में बुनियादी ढांचे के निर्माण से न केवल पूर्वोत्तर से दिल्ली और शेष भारत की दूरी कम हुई है, बल्कि दिलों के दूरियां भी कम हुई हैं। 

    उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर में इन 10 वर्षों में शांति के एक नए और टिकाऊ युग की शुरुआत भी हुई है।अगर पूर्वोत्तर के इन 10 वर्षों की तुलना देश की आजादी के बाद के 75 वर्षों से की जाए तो यह दशक निश्चित रूप से पूर्वोत्तर का स्वर्णिम काल माना जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा पूर्वोत्तर को भारत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना है।