Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर राज्यपाल की उत्सव मनाने की अपील

प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर राज्यपाल की उत्सव मनाने की अपील

रायपुर, 21 जनवरी।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने घरों में उत्सव मनाने,दीप जलाने, रोशनी करने और दीपदान करने की अपील की है।

    श्री हरिचंदन ने आज यहां जारी संदेश में देश एवं प्रदेश के नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐतिहासिक एवं बहुप्रतीक्षित श्रीराम लला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह पवित्र अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने जा रहा है।इस महत्वपूर्ण अवसर को मनाने के लिए मेरा आग्रह है कि आप अपने घरों में उत्सव मनाएं और दीप जलाएं, रोशनी करें और दीपदान करें। स्थानीय मंदिरों में भी समारोह आयोजित करें।

  राज्यपाल ने आम जनता से अपील किया कि इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने के लिए हम एकजुट हों। भगवान श्री राम का आशीर्वाद हमारे देश और हम सबके जीवन में खुशी, समृद्धि और शांति लाए।