वाशिंगटन 20 मई।अमरीका और चीन दोनों देशों के बीच हर तरह के व्यापार संघर्ष को छोड़ने तथा एक दूसरे की वस्तुओं पर शुल्क न लगाने पर सहमत हो गए हैं।
दूसरे दौर की बातचीत के बाद दोनों पक्षों ने यहां एक संयुक्त बयान जारी कर एक-दूसरे के विरूद्ध व्यापार संघर्ष नहीं छेड़ने का भी संकल्प लिया। दोनों देशों के बीच कई महीनों तक चले तनाव के बाद यह घोषणा की गई है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन व्यापार घाटे में कमी नहीं करता है तो चीन की वस्तुओं पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।