वृंदावन में दो मंजिला मकान में आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी खराब हो गई। घर में रखा सामान जलकर राख हो गया।
तीर्थनगरी मथुरा के वृंदावन में ज्ञान गुदड़ी इलाके के दो मंजिला मकान में रविवार सुबह आग लग गई। इससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आग देख आसपास के लोग एकत्र हो गए। उन्होंने फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी। जब तक आग पर काबू पाया जाता मकान में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया।
पीड़ित अनिल गुप्ता ने बताया कि वह परिवार के साथ मकान के दूसरे माले पर रहते हैं। रविवार सुबह अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य नीचे थे। तत्काल मामले की जानकारी थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका
मौके पर एक फायर टेंडर की गाड़ी पहुंची। उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। इसके चलते आग पर पानी की बौछार नहीं हो सकी। मथुरा फायर स्टेशन से तत्काल दूसरी गाड़ी को रवाना किया गया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के प्रकरण में जांच की जा रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India