Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / लखनऊ: प्रतीकों के सहारे वोट बैंक जोड़ने की तैयारी में है कांग्रेस

लखनऊ: प्रतीकों के सहारे वोट बैंक जोड़ने की तैयारी में है कांग्रेस

विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्प अर्पित करेंगे। इसके जरिए सर्व धर्म समभाव का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।

यूपी जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रतीकों के सहारे वोटबैंक जोड़ने की भरपूर कोशिश करेगी। विभिन्न स्थानों पर धार्मिक स्थलों और महापुरुषों की प्रतिमाओं पर प्रदेश अध्यक्ष पुष्प अर्पित करेंगे। इसके जरिए सर्व धर्म समभाव का संदेश देने की कोशिश की जाएगी।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभावते हुए पार्टी कार्यालय वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद से गूंज उठा था, लेकिन अगले ही दिन पूर्व मंत्री अजय राय मदरसे से लेकर कबीरमठ में पहुंच गए। उन्होंने गुरुद्वारा में जाकर न सिर्फ सेवा की बल्कि चर्च में पहुंच कर पादरी से भी आशीर्वाद लिया। यूपी जोड़ो यात्रा में भी इसका पूरा ध्यान रखा गया है। यात्रा की शुरुआत के लिए सहारनपुर जिले का चयन करने के पीछे भी सियासी निहितार्थ हैं।

इन जिलों में जहां पार्टी के कई कद्दावर नेता हैं तो दूसरी तरफ प्रसिद्ध शाकुंभरी देवी हैं। यहां से यात्रा इसी जिले के गंगोह में रात्रि विश्राम करेगी। गंगोह में सौहार्द व प्रेम का संदेश देने वाले बाबा हरिदास व हजरत कुतबे आलम का पवित्र स्थल है। यात्रा के दौरान चौधरी चरण सिंह चौक, अंबेडकर पार्क, गांधी चौक, पटेल पार्क सहित विभिन्न महापुरुषों के नाम से बने स्थलों पर नुक्कड़ सभा करने की योजना के पीछे भी सियासी निहितार्थ हैं। खास बात यह है कि इन स्थलों पर मंच संचालन और अध्यक्षता संबंधित बिरादरी के वरिष्ठ लोगों को सौंपी गई है।

यूपी जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेस नेताओं ने झोंकी ताकत

कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा बुधवार को सहारनपुर से शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मां शाकुंभरी के दर्शन कर यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के 307 नेता निरंतर बने रहेंगे। इसके अलावा संबंधित जिले के लोग भी जुड़ते जाएंगे। करीब 18 दिन चलने वाली इस यात्रा में 161 स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं होंगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। पार्टी के ज्यादातर वरिष्ठ नेता मंगलवार शाम तक सहारनपुर पहुंच गए हैं।

भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने की रणनीति के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में यूपी जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। सहारनपुर से शुरू होने वाली यह यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए 18 दिन बाद लखनऊ पहुंचेगी। कांग्रेस के महासचिव (संगठन) अनिल यादव ने बताया कि हर जिले में ज्यादा से ज्यादा दिन यात्रा को भ्रमण कराने की मांग आ रही है। ऐसे में रामपुर, मुरादाबाद, लखीमपुर और सीतापुर में कार्यक्रमों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। ऐसे में यह यात्रा लखनऊ में निर्धारित समय से एक से दो दिन देर से भी पहुंच सकती है। कांग्रेस के स्थापना दिवस 28 दिसंबर को यात्रा स्थगित रहेगी।

भाजपा की नाकामी बताएंगे- राय

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि इस यात्रा का मकसद जनता के बीच भाजपा की गलत नीतियों के बारे में जागरूकता लाना है। उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह से भाजपा सरकार विभिन्न संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा कर रही है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से चलने वाली इस यात्रा में हर जिले के लोग हिस्सा लेंगे। कई स्थानों पर प्रशासन की ओर से यात्रा को इजाज़त देने में आनाकानी की जा रही है। लेकिन कांग्रेस के लोग डरने वाले नहीं है। तयशुदा रूट पर यात्रा निकलेगी।

यात्रा में रहने वालों की सूची तैयार

प्रदेश अध्यक्ष के साथ चलने वाले 307 लोगों में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक आदि शामिल हैं। इसके लिए बाकायदा संबंधित लोगों ने प्रदेश कार्यालय में नामांकन कराया। इसके लिए प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। व्यवस्था के मद्देनजर सभी से कंट्रोल रूम के जरिए सहमति ली गई। यह भी तय किया गया है कि कौन- कौन लोग किस जिले के यात्रा दौरान बढ़ेंगे।

कहां से कहां तक चलेगी यात्रा

  • पहला दिन- 20 दिसंबर को सहारनपुर में शाकुभरी देवी के दर्शन से यात्रा शुरू होकर कुरेशान चौक पहुंचेगी। यहां से चलकर सहारनपुर बस स्टैंड होते हुए सभास्थल पर पहुंची और वहीं विश्राम करेगी।
  • दूसरा दिन- 21 को सहारनपुर के असगरया मदरसा से यात्रा शुरू होकर 17 स्थानों पर सभा करते हुए गोपाली में रात्रि विश्राम करेगी।
  • तीसरा दिन- 22 को मुजफ्फरपुर के पुरकाजी से शुरू होकर बसेड़ा में रात्रि विश्राम।
  • चौथा दिन- 23 को बिजनौर के आरके फार्म से बिलाई शुगर मिल पर रात्रि विश्राम।
  • पांचवा दिन- 24 को बिजनौर के नगीना से धामपुर में रात्रि विश्राम।
  • छठवां दिन- 25 को अमरोहा के नौगवां रोड से पंचायती कला होते हुए मुरादाबाद के तुगलकाबाद होते हुए कुंदरकी में रात्रि विश्राम।
  • सातवां दिन- 27 को रामपुर में चार स्थानों पर जनसभा के बाद यात्रा स्थगति रहेगी। 28 को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
  • नौवां दिन- 29 को रामपुर के गांधी समाधि स्थल से अंबेडकर पार्क में रात्रि विश्राम।
  • दशवां दिन- 30 को रामपुर के शाहाबााद से सुहावा होते हुए बरेली की सीमा में प्रवेश करेगी। यहां से शिवपुरी होते हुए गुरुग्रावा में रात्रि विश्रामष
  • ग्यारवां दिन- 31 को बरेली के करगैना करेली से सेटेलाइट बस स्टैंड होते हुए खिरिया निजावत खाम में रात्रि विश्राम।
  • बारहवां दिन- एक जनवरी को शाहजहांपुर के कटरा से कपसेडा में रात्रि विश्राम।
  • तेरहवां दिन- दो जनवरी को शाहजहांपुर होते हुए लखीमपुर में प्रवेश करेगी।
  • चौदहवां दिन- तीन जनवरी को लखीमपुर के बरगदिया होते हुए गोला में रात्रि विश्राम। फिर पंद्रहवें दिन चार को लालपुर से होते हुए खीरी के शेख सराय में रात्रि विश्राम।
  • सोलहवां दिन- पांच जनवरी को सीतापुर के कृषक इंटर कालेज से होते हुए नेपालपुर में रात्रि विश्राम।
  • सत्रहवां दिन – छह जनवरी को सीतापुर के नेपालापुर से नैमिषारण्य में रात्रि विश्राम।
  • अट्ठरहवां दिन- सात जनवरी को सीतापुर से होते हुए इटौंजा, बीकेटी के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी।