Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / कानपुर: मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति व घंटे चोरी, घटना के बाद गांव में रोष

कानपुर: मंदिर का ताला तोड़कर मूर्ति व घंटे चोरी, घटना के बाद गांव में रोष

बिल्हौर में मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने पीतल की मूर्तियां समेत कीमती सामान पार कर दिया। घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

बिल्हौर में कोतवाली क्षेत्र के बेदीपुर-चौबिगही संपर्क मार्ग पर स्थित पुराने मंदिर का ताला तोड़कर मंगलवार की रात चोरों ने पीतल की मूर्तियां समेत कीमती सामान और घंटे चोरी कर लिए। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह पहुंचे ग्रामीणों को घटना हुई।

बेदीपुर-चौबिगही संपर्क मार्ग पर लाला शुक्ला के खेतों पर प्राचीन मंदिर है। आसपास गांवों के बड़ी संख्या में भक्त रोजाना मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मंगलवार की रात चोरों ने मंदिर के द्वार का ताला तोड़कर भगवान शिव, अन्य मूर्तियां समेत सभी घंटे चोरी कर लिए। सुबह भोर पहर जलाभिषेक और पूजा अर्चना के लिए पहुंचे भक्तों को चोरी की जानकारी हुई। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।