नई दिल्ली 12 जून।संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आशा व्यक्त की है कि अगले वर्ष मार्च तक ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैण्ड सम्पर्क सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।
श्री सिन्हा आज यहां अपने मंत्रालय की चार वर्ष की उपलब्धियों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे। उन्होने कहा कि भारत नैट परियोजना के तहत एक लाख ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड ब्रॉडबैण्ड सम्पर्क सुविधा मुहैया करा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण सुधार आएगा।
उन्होने कहा कि..अन कनेक्टिड या अंडर कनेक्टिड लोगों को कनेक्ट करने का मामला। मैं कह सकता हूं कि देश के एक कोने से दूसरे कोने तक जहां ग्रामीण क्षेत्रों में भारत ने अपने एक लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतो की तरफ सेवा पहुंचाने में सफलता पाई है। वहीं जो लक्ष्य हमने रखा है मार्च, 2019 शेष डेढ लाख ग्राम पंचायतों को और जिस गति से काम चल रहा है मैं आश्वस्त हूं कि उससे भी समय से पुरा करूं..।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India