Thursday , October 31 2024
Home / MainSlide / पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मेदांता से हुये डिस्चार्ज

पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी मेदांता से हुये डिस्चार्ज

रायपुर 12 जून।पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अजीत जोगी को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने बताया कि डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर यतिन मेहता ने 14 दिनों सफलतापूर्वक उपचार करने के बाद श्री जोगी को मेदांता अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। श्री जोगी अब पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।

उन्होने बताया कि श्री जोगी अब नई दिल्ली-स्थित इंडीयन स्पाइनल इंजरीज़ सेंटर (वसंत कुंज) में दो सप्ताह रहकर व्यायाम, योगा, तैराकी, साइक्लिंग, वेट लिफ़्टिंग, टेबल टेनिस इत्यादि फ़िज़ीओथेरपी करने के साथ-साथ आराम भी करेंगे। इसके पहले भी श्री जोगी २००४ में यहाँ रहकर स्वास्थ-लाभ ले चुके हैं।