रायपुर 14 जून।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आज राजधानी के माना विमानतल पर आत्मीय स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने पुष्प भेंटकर श्री मोदी का आत्मीय स्वागत किया।विमानतल पर खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी पुन्नू लाल मोहले, गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, वन मंत्री महेश गागड़ा, श्रम मंत्री भैयालाल राजवाड़े, रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंदकुमार साय, छत्तीसगढ़ राज्य पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष एवं विधायक देवजी भाई पटेल ने श्री मोदी का स्गत किया।
श्री मोदी का स्वागत करने वालों में मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा तथा शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।