Saturday , January 11 2025
Home / खास ख़बर / यूपी: 60 हजार करोड़ के निवेश से संवरेगा बुंदेलखंड

यूपी: 60 हजार करोड़ के निवेश से संवरेगा बुंदेलखंड

बुंदेलखंड में निवेश के लिए प्रदेश सरकार उद्यमियों को अलग से प्रोत्साहन देगी जिसके कारण निवेशकों ने उत्सुकता जाहिर की है।

भूमि पूजन समारोह बुंदेलखंड के विकास के नए रास्ते खोलेगा। समारोह के साथ करीब 60 हजार करोड़ की परियोजनाएं शुरू होंगी। ये निवेश बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में होगा। प्रदेश में निवेश के लिए बनाई गई नीतियों के तहत बुंदेलखंड में निवेश करने वाले उद्यमियों को अलग से भी प्रोत्साहन दिए जाने की पहल की गई है।

इसी का नतीजा है कि बुंदेलखंड में निवेश को लेकर बड़ी संख्या में निवेशकों ने उत्सुकता जाहिर की है। झांसी में 23,739 करोड़ से ज्यादा के उद्यमों की शुरुआत होगी। ललितपुर में भी 15,707 करोड़ से ज्यादा लागत के प्रोजेक्ट को पीएम और सीएम हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके अतिरिक्त जालौन में 9290 करोड़ से ज्यादा, चित्रकूट में 7047 करोड़ रुपए से ज्यादा, महोबा में 1664 करोड़ से ज्यादा, बांदा में 596 करोड़ से ज्यादा और हमीरपुर में 1243 करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाएं मूर्त रूप लेंगी।