नई दिल्ली 18जून।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने के मुद्दे पर व्यापक बहस और चर्चा की आवश्यकता पर बल दिया है।
श्री मोदी ने कल नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य स्तर पर एक साथ चुनाव कराने का मुद्दा उठाया। उन्होंने इस प्रस्ताव के कई फायदे गिनाए।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि देश में लगातार चुनाव होते रहते हैं और उन्होंने सभी चुनावों के लिए समान मतदाता सूची का सुझाव दिया।
श्री मोदी ने कहा कि.. राज्यों को साइमल्टेनीअस इलेक्शन पे सोचना चाहिए, तो कम से कम शुरूआत इस चीज़ से करनी चाहिए कि क्या हम लोग एक युनिफॉर्म वोटर लिस्ट तो बना सकते हैं। उसी से बहुत बड़ी बचत हो जायेगी कि सारे साल और हर समय जो वह जो चुनावों की सरगर्मी रहे इससे जो वह विकास को इतना पोटेन्शियल देना चाहिए वो हम नहीं दे पाते हैं..।