श्रीनगर 22 जून।जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा ने राज्य में शांति और स्थिरता बहाल करने के लिए सभी पक्षों से सहयोग की अपील की है ताकि विकास गतिविधियां जारी रहें।
श्री वोहरा ने आज आज शाम यहां राजभवन में सर्वदलीय बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।श्री वोहरा ने इन नेताओं और प्रतिनिधियों के साथ वर्तमान माहौल और राज्य के विकास से सम्बन्धित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
उन्होंने जोर देकर कहा कि वे राज्य में वर्तमान स्थिति से उबरने के लिए उनका साथ दें और युवाओं को हिंसा छोड़कर शिक्षा तथा अपने भविष्य पर ज्यादा ध्यान दिए जाने के लिए प्रेरित करें।राज्यपाल ने अंदरूनी सुरक्षा, कानून और व्यवस्था, श्री अमरनाथ यात्रा से जुड़े मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा बैठक में राज्यपाल शासन लगाये जाने के बाद राजनीतिक परिदृश्य पर भी विचार विमर्श किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India