भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल बुधवार को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं। यह सम्मान ब्रिटेन और भारत के व्यापार संबंधों के लिए दिया गया है।
मित्तल को केबीई प्राप्त हुआ है। यह ब्रिटिश सम्राट द्वारा दिए गए सर्वोच्च सम्मानों में से एक है। मित्तल ने कहा कि वह किंग चार्ल्स की ओर से मिले सम्मान के लिए बेहद आभारी हैं।
इन्हें मिल चुका है मानद केबाई
ब्रिटेन और भारत के ऐतिहासिक संबंध हैं, जो अब सहयोग के नए युग में प्रवेश कर रहा है। मैं दोनों देशों के बीच आर्थिक और द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। ब्रिटिश नागरिकों को दी जाने वाली नाइटहुड उन्हें सर या डेम की उपाधि देती है।
गैर-ब्रिटिश नागरिकों को केबीई (महिलाओं के लिए डीबीई) से सम्मानित किया जाता है। मानद केबीई के पिछले भारतीय प्राप्तकर्ताओं में रतन टाटा (2009), रविशंकर (2001) और जमशेद ईरानी (1997) शामिल हैं। उन्हें यह सम्मान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा प्रदान किया गया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India