मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आज पटना में रैली में शामिल होने के लिए एक बस जा रही थी। उसमें कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लग गई, जिस कारण बस पूरी तरह जल कर गई। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी लोग सुरक्षित थे।
बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती हुई एक बस में अचानक आग लग गई। इस कारण बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दरअसल, उक्त बस में सवार यात्री पटना में होने वाली पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस पश्चिम चंपारण जिले से चली थी।
पश्चिम चंपारण से खुली थी बस
जानकारी के मुताबिक, पटना में महागठबंधन की आज जन विश्वास रैली में शामिल होने के लिए यात्रियों को लेकर पश्चिम चंपारण से एक बस खुली थी। इस बस में कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। यह बस पश्चिम चंपारण से रात के 12 बजे जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के NH नारियार पहुंची। तभी अचानक बस में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी निकलने लगी और बस में धुआं भरने लगा। महज कुछ ही देर में यह चिंगारी आग की लपटों में तब्दील हो गई और बस से धुआं निकलने लगा।
शीशे तोड़कर बाहर निकले सभी यात्री
बताया जा रहा है कि धुआं निकलता देख बस में बैठे कई समर्थकों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। उसके बाद आनन-फानन में सभी समर्थक बस के शीशे तोड़ कर बाहर निकलने लगे। चालक ने भी बस को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया। उसके बाद मौके पर मौजूद समर्थक और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। उसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मोतीपुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
सभी यात्री सुरक्षित बचे
सूचना के बाद अग्निशमन विभाग और पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन दमकल की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में समय लग गया, जिस कारण बस धू-धू कर जलने लगी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी यात्री को कुछ नहीं हुआ। बस में सवार रहे सभी 54 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित बच गए और दूसरी बस से जाने के लिए इंतजार में खड़े रहे।
इस पूरे मामले पर मोतीपुर थाना अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि आज पटना में रैली में शामिल होने के लिए एक बस जा रही थी। उसमें कुल 54 समर्थक बैठे हुए थे। अचानक बस में आग लग गई, जिस कारण बस पूरी तरह जल कर गई। किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और सभी लोग सुरक्षित थे। जली हुई बस सड़क के किनारे करा दी गई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India