मास्को 04 जुलाई।फीफा फुटबॉल विश्व कप में क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय हो गए हैं। शुक्रवार को पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में उरूगवे का सामना फ्रांस से होगा।
शुक्रवार को ही दूसरे क्वार्टर फाइनल में पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील की टीम, खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक बेल्जियम की चुनौती का सामना करेगी।शनिवार को तीसरे क्वार्टरफाइनल में गैरेथ साउथ गेट की इंग्लैंड टीम का सामना स्वीडन से होगा।जबकि चौथे और अंतिम क्वार्टर फाइनल में मेजबान रूस और शानदार फॉर्म में चल रहे क्रोएशिया आमने सामने होंगे।
प्री क्वार्टर फाइनल के बाद इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन छह गोल के साथ गोल्डन बूट की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। बेल्जियम के रोमेलु लोकाकु चार गोल के साथ दूसरे स्थान पर हैं।गत विजेता जर्मनी, दो बार की चैंपियन अर्जेटिना और 2010 की विजेता स्पेन का क्वार्टर फाइनल के पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाना फुटबॉल प्रेमियों के लिए निराशाजनक रहा।
कल स्वीडन ने स्विट्जरलैंड को 1-0 से और इंग्लैंड ने कोलंबिया को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।