Friday , November 15 2024
Home / बाजार / पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला  शेयर बाजार

पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला  शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भी बाजार की शुरुआत लाल निशान के साथ हुई है। बाजार का हाल बीते हफ्ते भी ऐसा ही रहा था। शुरुआती रुझान की बात करें तो आज सेंसेक्स 154.59 अंक गिरकर 72488.84 अंक पर खुला और निफ्टी 59.50 अंक फिसलकर 21963.85 अंक पर खुला है। बता दें शुक्रवार के कारोबारी दिन भी बाजार लाल निशान के साथ बंद हुआ था।

 पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान के साथ ओपन हुआ है। आज सेंसेक्स 154.59 अंक गिरकर 72,488.84 अंक पर खुला और निफ्टी 59.50 अंक फिसलकर 21,963.85 अंक पर खुला है।

खबर लिखे जाने के दौरान 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 168.24 अंक या 0.23 % की गिरावट के बाद 72,475.19 स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी के टॉप गेनर्स की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल और एक्सिस बैंक हैं। वहीं टॉप लूजर में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स और सिप्ला जैसे स्टॉक्स हैं।

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में तेजी का माहौल है। बता दें, अमेरिकी शेयर मार्केट पिछले हफ्ते निचले स्तर पर बंद हुए थे।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे चढ़ा

सोमवार को शुरुआती सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 82.84 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा डीलरों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू शेयरों में सुस्ती के कारण शुरुआती कारोबार में रुपये की बढ़त सीमित रही।

शुरुआती कारोबार में स्थानीय मुद्रा डॉलर के मुकाबले 82.83 से 82.84 के सीमित दायरे में रही। शुक्रवार को रुपया 82.86 पर बंद हुआ।

बीते कारोबारी दिन ऐसा रहा बाजार

बीते हफ्ते की ही बात करें तो यह निवेशकों के लिए फायदे से ज्यादा नुकसान का सौदा रहा। लगभग पूरे हफ्ते ही बाजार में उतार- चढ़ाव देखने को मिला।

आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार लाल निशान पर शुरू हुआ था। इसका असर रुपये के मूल्य पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को सेंसेक्स 186 और निफ्टी 54 अंक गिरकर खुला।

कारोबार के अंत में यह गिरावट और हावी हो गई। सेंसेक्स 453.85 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 72,643.43 पर बंद हुआ। निफ्टी 123.40 अंक या 0.56 फीसदी फिसलकर 22,023.30 अंक पर पहुंच गया।