Tuesday , October 14 2025

सीबीआई ने कार्ति चिदम्बरम से कर रही है पूछताछ

नई दिल्ली 23 अगस्त।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई) आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड से मिली मंजूरी में कथित अनियमितता के मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदम्बरम से पूछताछ कर रही है।

उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर वर्ष 2007 के मामले  को लेकर पूछताछ की जा रही है। 15 मई को सीबीआई ने आठ लोगों और कार्ति तथा आईएनएक्स मीडिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

आरोप है कि कार्ति के पिता श्री पी. चिदम्बरम के वित्त मंत्री रहते हुए वर्ष 2007 में आईएनएक्स मीडिया को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हासिल करने की मंजूरी में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड ने कथित अनियमितताएं की।