Thursday , April 25 2024
Home / MainSlide / कर्नाटक एवं अरूणाचल प्रदेश में फिर से लाकडाउन

कर्नाटक एवं अरूणाचल प्रदेश में फिर से लाकडाउन

बेंगलुरू/ईटा नगर 04 जुलाई।कर्नाटक एवं अरूणाचल प्रदेश में कोविड-19 के बढते मामलों पर रोक लगाने के उद्देश्‍य से फिर से लाकडाउन लागू किया जा रहा है।

कर्नाटक में कल से दोबारा लॉकडाउन लागू रहेगा। मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा की अध्‍यक्षता में आयोजित एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। कल से आवश्‍यक सेवाओं तथा सामानों की आपूर्ति के अलावा किसी भी प्रकार की गतिविधियों की अनुमति नहीं होगी।

अरूणाचल प्रदेश सरकार ने 06 जुलाई से राज्‍य में एक सप्‍ताह के लॉकडाउन की घोषणा की है।राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को ध्‍यान में रखकर यह फैसला किया गया है।राज्‍य के मुख्‍य सचिव नरेश कुमार ने बताया कि लॉकडाउन 6 जुलाई की सुबह पांच बजे से 12 जुलाई को शाम पांच बजे तक रहेगा।ईटानगर में कोविड-19 के कुल 89 मामलों की पुष्टि हुई है जिनमें से आठ स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।