Tuesday , December 31 2024
Home / छत्तीसगढ़ / कबीरधाम: सोल्यूशन नहीं मिलने से नाराज युवक ने चाकू से किया हमला

कबीरधाम: सोल्यूशन नहीं मिलने से नाराज युवक ने चाकू से किया हमला

पीड़ित युवक जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागने लगा तब आरोपी दौडाकर पीड़ित के ऊपर दो तीन बार वार किया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

कबीरधाम के कवर्धा शहर में चाकू मारकर एक युवक ने दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना का है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित अमन कुर्रे पिता हरी उम्र 24 वर्ष निवासी घुघरी रोड अटल आवास कवर्धा में रहता है। मिनीमाता चौक शराब भट्ठी के पास चखना दुकान चलाता है। गुरुवार शाम करीब 5 बजे आरोपी सोहेल खान निवासी मोहन गली कवर्धा जो सोल्यूशन का नशा करता है। वह पीड़ित के दुकान पर आया था, जिसे नशा मत किया करो कहकर समझाइश दिया और उसके पास रखे सोल्यूशन को अपने पास रख लिया।

कुछ देर बाद पीड़ित युवक अमन शाम 5:30 बजे पैदल अपने घर जा रहा था। पुराना पुलिया के नीचे मिनीमाता चौक पहुंचा था, तभी आरोपी सोहेल खान पीछा करते आया और मेरा सोल्यूशन रखे हो, तुम्हे जिंदा नही छोडुंगा कहकर हत्या करने के नियत धारदार चाकु से गला में वार कर दिया।

पीड़ित युवक जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागने लगा तब आरोपी दौडाकर पीड़ित के ऊपर दो तीन बार वार किया। आसपास के लोगों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं आरोपी युवक फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपी युवक सोहेल के खिलाफ धारा 307,25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी युवक को आज शुक्रवार को पुलिस ने सुबह गिरफ्तार किया है। जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।