Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / दिविज शरण की जोड़ी र्क्वाटर फाइनल में

दिविज शरण की जोड़ी र्क्वाटर फाइनल में

लंदन 10 जुलाई।भारत के दिविज शरण और न्यूजीलैण्ड के आर्टिम सिटाक की जोड़ी विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरूष डबल्स के र्क्वाटर फाइनल में पहुंच गई है।

आज र्क्वाटर फाइनल में इस जोड़ी का मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी अमरीका के माइक ब्रायन और जैक सोक की जोड़ी से होगा।

महिला सिंगल्स के र्क्वाटर फाइनल मैच भी आज खेले जायेंगे।