Friday , July 25 2025
Home / MainSlide / नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड की खनन परियोजना के लिए जनसुनवाई शांतिपूर्वक संपन्न

नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड की खनन परियोजना के लिए जनसुनवाई शांतिपूर्वक संपन्न

रायपुर, 25 जुलाई। नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित नहरदीह-मगईपुर चूना पत्थर खदान परियोजना को लेकर आज रायपुर जिले के खरोरा तहसील अंतर्गत ग्राम पचरी, अलेसुर, छड़िया, मोटीमपुर खुर्द और मगईपुर में महत्वपूर्ण जनसुनवाई का आयोजन किया गया।

  यह जनसुनवाई पर्यावरणीय स्वीकृति प्रक्रिया के तहत आयोजित की गई, जिसमें छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल (CECB) और जिला प्रशासन की सक्रिय भूमिका रही।

   प्रस्तावित परियोजना के अंतर्गत हर वर्ष लगभग 1.5 मिलियन टन चूना पत्थर, 0.075 मिलियन टन ऊपरी मिट्टी, और 0.88 मिलियन टन ओवरबर्डन का खनन किया जाएगा, जिससे कुल वार्षिक खुदाई की मात्रा 2.45 मिलियन टन तक होगी। इसके साथ ही, खनन क्षेत्र में 400 टन प्रति घंटे की क्षमता वाला मोबाइल क्रशर स्थापित करने का प्रस्ताव भी शामिल है। यह कार्य 365.252 हेक्टेयर भूमि में संचालित होगा।

   जनसुनवाई में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। कंपनी की ओर से परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं — जैसे पर्यावरणीय प्रभाव, जल स्रोतों की सुरक्षा, रोजगार के अवसर, धूल नियंत्रण, पुनर्वास योजना और क्षेत्रीय विकास — पर विस्तार से जानकारी साझा की गई।

   इस अवसर पर ग्रामीणों ने परियोजना से संबंधित अपनी चिंताओं को खुलकर सामने रखा, विशेषकर जल स्रोतों पर प्रभाव, स्वास्थ्य सुरक्षा और स्थानीय रोजगार को लेकर। कंपनी प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सभी प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर देते हुए जनसमुदाय की आशंकाएं दूर करने का प्रयास किया।

  यह जनसुनवाई परियोजना की पारदर्शिता और स्थानीय सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुई। इससे न केवल लोगों में परियोजना को लेकर जागरूकता बढ़ी, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में कंपनी की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट हुई।