Thursday , September 18 2025

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की इस्तीफे की पेशकश

नई दिल्ली 23 अगस्त।लगातार हो रही रेल दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस्तीफे की पेशकश की।

सूत्रों के अनुसार श्री प्रभु ने आज मंत्रिमंडल की बैठक के बाद श्री मोदी से मुलाकात कर रेल दुर्घटनाओं की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की।श्री प्रभु ने इस्तीफे की पेशकश की तो जानकारी नही दी लेकिन यह ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री से मिलकर नैतिक जिम्मेदारी लेने की जानकारी जरूर दी।

उन्होने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे इंतजार करने को कहा है।इससे साफ है कि मोदी ने उनके इस्तीफे को फिलहाल अस्वीकृत नही किया है।समझा जाता है कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही फेरबदल होना है,इस कारण उनका इस्तीफा नही स्वीकृत किया गया।संभव है कि इस फेरबदल में उनसे रेल मंत्रालय वापस ले लिया जाय।