Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / ईवीएम और वीवीपैट की आपूर्ति सुचारु होने का आयोग का दावा

ईवीएम और वीवीपैट की आपूर्ति सुचारु होने का आयोग का दावा

नई दिल्ली 27 सितम्बर।निर्वाचन आयोग ने कहा है कि इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)और मतदान पुष्टि पर्ची(वीवीपैट) की आपूर्ति सुचारु है और इसे लेकर चिंता का कोई कारण नहीं है।

आयोग ने आज यहां जारी बयान में कहा कि वह भविष्‍य में होने वाले आम चुनावों तथा लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के उपचुनावों में सभी मतदान केन्‍द्रों पर शत-प्रतिशत वीवीपैट मशीनें लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

आयोग ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केन्‍द्रों पर वीवीपैट की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए उसने भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स लिमिटेड बंगलौर और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद को 17 लाख 45 हज़ार मशीनों का ऑर्डर दिया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि अब तक नौ लाख 45 हजार वीवीपैट मशीनें तैयार हो चुकी हैं।