रायपुर 12 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत होने वाले इलाज में राज्य में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना की दरों को लागू करने का निर्णय लिया है।
डॉक्टरों के संगठन छत्तीसगढ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी इस पर अपनी सहमति जताई है और मुख्यमंत्री को योजना में सहयोग का भरोसा दिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 400 से ज्यादा अस्पतालों ने आयुष्मान भारत-राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन में शामिल होने के लिए आवेदन किया है। इस मिशन का लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।