हॉलीवुड स्टार विन डीजल इन दिनों एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहे हैं। वे बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण को काफी पसंद करते हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ स्टार दीपिका के साथ ‘एक्स एक्स एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में एक साथ काम कर चुके हैं। आइए आपको बताते हैं आखिर विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल ऐसा साझा किया है जो इतना वायरल हो रहा है–
दीपिका पादुकोण के चाहने वाले न सिर्फ बॉलीवुड में हैं बल्कि हॉलीवुड के कई स्टार्स भी उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के दीवाने हैं। अभिनेता विन डीजल जो एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर हैं वे भी दीपिका की अदाओं के कायल हैं।
हाल ही विन डीजल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से दीपिका पादुकोण के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा करते हुए लंबा सा पोस्ट भी लिखा है। डीजल ने लिखा है, ‘यह तस्वीर तब की है जब मैं भारत गया था। मैंने दीपिका से वादा किया था कि मैं उनके देश जरूर आऊंगा और मैंने अपना वादा पूरा किया।’
विन डीजल अपनी बात जारी रखते हुए आगे लिखते हैं, ‘जब मैं उन निर्देशकों के बारे में सोचता हूं जिन्होंने अपनी फिल्मों में एक से अधिक बार कास्ट किया है या वे दोबारा मेरे साथ काम करना चाहते हैं तो हमेशा विनम्र हो जाता हूं। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है।’
साथ ही साथ विन ने अपनी आगामी परियोजनाओं का जिक्र भी उस पोस्ट में किया है। वे लिखते हैं, ‘मैं एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूं। अगर वह फिल्म बनती हैं तो उस फिल्म में मेरी बहन का किरदार कौन अभिनेत्री निभा सकती हैं। मेरे बेटी ने जेनिफर लॉरेंस का नाम सुझाया है।’
वहीं विन डीजल और दीपिका पादुकोण की इस फोटो पर कई यूजर्स आकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘एक ही फोटो को कितनी बार आप पोस्ट करेंगे।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि आप दीपिका को कुछ ज्यादा ही पसंद करते हैं।’
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India