Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद

नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद

इस्लामाबाद 14 जुलाई।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी तथा राजनीतिक उत्तराधिकारी मरियम को रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद किया गया है।

श्री शरीफ और उनकी बेटी को कल रात अबूधाबी से लाहौर पहुंचने पर हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।उन्हें देश में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव से पहले भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ की प्रवक्ता मरियम औरंगज़ेब ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद श्री नवाज़ शरीफ और मरियमको रावलपिंडी की अडियाला जेल ले जाया गया। भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने इस वर्ष छह जुलाई को श्री शरीफ की अनुपस्थिति में एक महत्वपूर्ण फैसले में लंदन में चार आलीशान फ्लैट खरीदने के लिये खर्च की गयी रक़म का वैध स्रोत सिद्ध न कर सकने के बाद उन्‍हें सज़ा सुनाई थी।मरियम नवाज़ के पति मोहम्मद सफ़दर भी इस मामले में अभी अडियाला जेल में है।

श्री शरीफ हालांकि 25 जुलाई का आम चुनाव नहीं लड़ रहे हैं,लेकिन राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि वे अपनी पार्टी की सम्भावनाओं को बेहतर बनाने के लिये स्वदेश लौटे हैं।