मुबंई 25 अप्रैल।फिल्म अभिनेता आमिर खान को उनकी शानदार फिल्म दंगल के लिए 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने एक कार्यक्रम में कई क्षेत्र की हस्तियों को दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया।पुरस्कार मिलने के बाद आमिर ने इस अवार्ड को फिल्म के पटकथा लेखकों को समर्पित किया।
फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म को हिट बनाने के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया। क्रिकेटर कपिल देव को क्रिकेट में शानदान योगदान के लिए पुरस्कार से नवाजा गया।