मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को मथुरा और गोरखपुर के दौरे पर हैं। मथुरा में वह भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के नामांकन से पहले जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को मथुरा जाएंगे। वहां भाजपा प्रत्याशी मालिनी अवस्थी के नामांकन से पहले होने वाली सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा मथुरा के सेठ बीएन पोद्धार इंटर कॉलेज परिसर में होगी।
इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर पहुंचेंगे। जहां भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में गोरखपुर, बांसगांव, और संतकबीर नगर लोकसभा क्षेत्र के चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। वहीं भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी बुलन्दशहर और अलीगढ़ में चुनावी बैठकों में शामिल होंगे।
इनके अलावा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मऊ, केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा पीलीभीत, जलशक्ति मंत्री स्वतत्रं देव सिंह मथुरा व मेरठ, मंत्री धर्मपाल सिंह रामपुर और मंत्री जेपीएस राठौर हापुड़ में चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India