Monday , January 12 2026

पीजीआईएमएस की एसओटी के बिजली बॉक्स में लगी आग

रोहतक पीजीआईएमएस के प्रथम तल स्थित एसओटी में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली बॉक्स में हुई स्पार्किंग के कारण यह आग लगी। इस कारण वहां काफी धुंआ फैल गया। धुंआ देखकर एसओटी का स्टाफ व सुरक्षा कर्मचारियों में भगदड़ मच गई।

रोहतक पीजीआईएमएस के प्रथम तल स्थित आपातकालीन विभाग की ओटी (एसओटी ) में वीरवार सुबह आग लग गई। आज यहां के एक बिजली बॉक्स में लगी। इसे दमकल विभाग व सुरक्षा कर्मचारियों ने समय रहते बुझा कर स्थिति पर काबू किया। 

वीरवार सुबह प्रथम तल स्थित एसओटी में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के चलते बिजली बॉक्स में हुई स्पार्किंग के कारण यह आग लगी। इस कारण वहां काफी धुंआ फैल गया। धुंआ देखकर एसओटी का स्टाफ व सुरक्षा कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। गार्ड आग बुझाने के लिए दौड़े। इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग में घटना की सूचना दी।

सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस टीम ने शीशा तोड़कर पहले धुंआ निकला, फिर आग पर काबू पाया। गनीमत रही किसी प्रकार की जानमाल नुकसान नहीं हुआ है। इधर, पीजीआई प्रशासन ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार किया है।