हैदराबाद 04सितम्बर।हैदराबाद में 11 वर्ष पहले 2007 में 25 अगस्त को हुए दोहरे बम धमाके के सिलसिले में सुनवाई अदालत ने दो आरोपियों को दोषी करार दिया है जबकि दो अन्य को बरी कर दिया है।
अदालत ने एक अन्य आरोपी के मामले में अपना फैसला सोमवार तक के लिए सुरक्षित रखा है। दोषियों के लिए सजा की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी।
हैदराबाद में दोहरे बम धमाके के मुकदमे में आज निचली अदालत ने 11 साल बाद फैसला सुनाया। धमाके में 42 लोग मारे गए थे तथा 50 घायल हो गए थे। 2007 में हुए धमाके ने सारे देश को दहला दिया था। सुनवाई जल्द पूरी करने के लिए इस साल की शुरूआत में नामपल्ली अदालत ने मामला चरपल्ली केन्द्रीय जेल में स्थानांतरित कर दिया था।
मेट्रो पोलिटिन सत्र न्यायाधीश की अदालत ने 2013 में इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों के खिलाफ आरोप तय किए थे। इनपर हत्या संबंधी धारा 302, विस्फोटक पदार्थ कानून संबंधी धारा और भारतीय दंड संहिता की अन्य सम्बद्ध प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किए गए थे।एक आरोपी अब भी फरार है।