Saturday , October 11 2025

राज्यसभा की कार्यवाही हुई स्थगित

नई दिल्ली 20 जुलाई।राज्‍यसभा की कार्यवाही आज दोपहर तक के लिए स्‍थगित कर दी गई।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शून्‍यकाल के दौरान तेलुगुदेशम पार्टी के सदस्‍य सी.एम. रमेश ने अपनी पार्टी से संबंधित मुद्दा उठाने की कोशिश की। सभापति एम.वेंकैया नायडू ने इस मुद्दे को उठाने की अनुमति नहीं दी।

श्री रमेश ने अपनी पार्टी से संबंधित राज्‍यसभा द्वारा जारी विज्ञप्ति का जिक्र किया। बाद में श्री नायडू ने सदन की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्‍थगित कर दी।