Tuesday , December 31 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के कांकेर में मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

कांकेर 16 अप्रैल। कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके है।उनके पास से भारी मात्रा में असलहा भी बरामद किया गया है।इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान भी घायल हुए है।

   पुलिस की विज्ञप्ति के अनुसार आज दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे के बीच जिला कांकेर के थाना छोटेबेटिया क्षेत्रांतर्गत बिनागुंडा एवं कोरोनार के मध्य हापाटोला के जंगल (थाना छोटेबेटिया लगभग 14-15 किमी. पूर्व दिशा) में डीआरजी एवं बीएसएफ की संयुक्त पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।

   मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान अब तक 29 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं , जिसकी शिनाख्त की जा रही है।क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।

   मुठभेड़ में 03 जवान घायल हो गये हैं। घायल जवानों की स्थिति सामान्य और खतरे से बाहर हैl घायल जवानों को बेहतर उपचार हेतु हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जायेगा।