इस्लामाबाद 28 जुलाई।पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने हाल ही में सम्पन्न हुए आम चुनाव के नतीजों को एकमत से रद्द कर दिया है। इन दलों ने निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।
सर्वदलीय बैठक में नेताओं ने कहा कि चुनाव में जबर्दस्त धांधली हुई है और नतीजों में हेराफेरी की गई है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग के अध्यक्ष शाहबाज़ शरीफ और मुत्ताहिदा मजलिसे अमल के अध्यक्ष फज़लुर्रहमान ने चुनाव धांधलियों पर एक संयुक्त रणनीति बनाने का आह्वान किया।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने इस बैठक में भाग नहीं लिया। पार्टी का मानना है कि चुनाव में हुई धांधली के मामले में वह अपनी अलग रणनीति तैयार करेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India