Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / मोदी के तीसरे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ हो जाएगा नक्सल मुक्त – शाह

मोदी के तीसरे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ हो जाएगा नक्सल मुक्त – शाह

दुर्ग 26 अप्रैल।केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने आज कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त हो जाएगा।

     श्री शाह ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा में कहा कि आने वाले दो साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से खत्म कर देगी। कांग्रेस ने अपने स्वार्थ के कारण नक्सलवाद का पोषण किया। मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद 10 साल में समग्र देश से नक्सलवाद को खत्म कर दिया। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद बचा रह गया क्योंकि यहाँ भूपेश बघेल की सरकार थी। महज चार महीने के अंदर भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार ने 90 से ज्यादा नक्सलवादियों को समाप्त करने का काम किया है। 123 लोग गिरफ्तार हुए, 225 लोगों ने समर्पण किया। आने वाले दो वर्षों में मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगी।’

     उन्होंने कहा कि, ‘आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस ने राम मंदिर मुद्दे को अटका, लटका और भटका कर रखा था। मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि-पूजन भी की और 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा भी कर दिया। वोट बैंक के कारण राहुल गांधी ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के आमंत्रण को ठुकरा दिया।’ 

     श्री शाह ने कहा कि, ‘10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। पाकिस्तान से आलिया, मालिया और जमालिया आते थे और बम-धमाका कर के भाग जाते थे, लेकिन वोट बैंक की राजनीति के कारण कांग्रेस कुछ नहीं करती थी। मोदी सरकार में भी पाकिस्तानी आतंकवादियों ने यही सोचकर उरी और पुलवामा में बम-धमाके करने की गलती कर दी। वह भूल गए थे कि यह नरेन्द्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। 10 दिन के अंदर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।’