लखनऊ 08 अगस्त।उत्तर प्रदेश सरकार ने देवरिया आश्रय गृह मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई)से जांच की सिफारिश की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की कल रात हुई बैठक में यह फैसला किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी जांच के लिए यह मामला सी.बी.आई. को सौंपने का फैसला किया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने विशेष जांच दल भी गठित किया है, ताकि सबूतों से कोई छेड़छाड़ न हो सके। अपर महानिदेशक, अपराध शाखा, विशेष जांच दल की अध्यक्षता करेंगे। इसमें महिला पुलिस अधिकारी भी होंगी और विशेष कार्यबल जांच में इन्हें सहयोग देगा।
मंत्रिमंडल ने राज्य के प्रत्येक ब्लॉक में लोक कल्याण मित्र नियुक्त करने की भी मंजूरी दी है ।