Wednesday , October 30 2024
Home / राजनीति / आमिर खान को फिल्म दंगल के लिए विशेष पुरस्कार

आमिर खान को फिल्म दंगल के लिए विशेष पुरस्कार

मुबंई 21अप्रैल।75वें मास्‍टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्‍कारों की घोषणा कर दी गई।अभिनेता आमिर खान को फिल्‍म दंगल के लिए विशेष पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जायेगा।

प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव को भारत में क्रिकेट और अभिनेत्री वैजयंती माला बाली को हिंदी सिनेमा में महत्‍वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्‍कृत किया जायेगा।

श्रेष्‍ठ नाटक का मोहनवाग पुरस्‍कार अमर फोटो स्‍टूडियो सुबक संस्‍था नाटक के लिए सुनील बर्वे को दिया जायेगा।

मास्‍टर दीनानाथ स्‍मृति प्रतिष्‍ठान और हृदयेश आर्टस सोमवार को मुंबई में पुरस्‍कार समारोह का आयोजन करेंगे।