Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल

झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल

रांची 29 नवम्बर।झारखण्ड में कल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण की तैयारियां पूरी हो गई हैं।इस चरण में चतरा, पलामू, गुमला, गढ़वा, लातेहार और लोहरदगा जिलों के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में कल मतदान होगा।

नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में व्‍यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा।दुर्गम इलाकों में 435 मतदानकर्मियों को हेलिकाप्टर के जरिए भेजा गया है। सुरक्षा कारणों से बारह सौ से अधिक मतदान केंद्रों पर चुनाव कर्मी कल ही पहुंच चुके हैं। चार हजार आठ सौ 92 मतदान केंद्रों में से एक हजार सात सौ 90 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है।

राज्य के मुख्‍य चुनाव अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों में पहली बार टोकन सिस्टम का प्रयोग किया जा रहा है।उन्‍होंने बताया कि अब मतदाताओं को वोट डालने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने की जरुरत नहीं पड़ेगी।